Saturday, July 22, 2023


 मेरठ के सरधना थाने में भीषण आग, वाहन जलकर हुए राख, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान


मेरठ। मेरठ के सरधना में शनिवार देर शाम पुलिस थाने की  मैस में भीषण आग लग गई। आग लगने से थाने में खड़े दर्जनों वाहन जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।


मेरठ सरधना थाने में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे थाने में भगदड़ मच गई। पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई। वहां पर खड़े वाहन भी आग की चपेट में आ गए। जिससे कई वाहनों में तेज धमाके भी हुए। आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकलकर आ गए। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई है। हालांकि आग लगातार बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

No comments:

Post a Comment

 Namaste