Saturday, July 22, 2023

 अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला सैनिक बंधु की बैठक 

मेरठ (सू0वि0) 22.07.2023

आज सैनिक बन्धु बैठक श्री बृजेश कुमार (अपर जिलाधिकारी नगर) की अध्यक्षता मे पहली सैनिक बन्धु बैठक की गई। इस बैठक में जमीन से सम्बंधित 32 शिकायते रही है जिसमें से 14 शिकायतओ का निष्कर्ष निकाला जा चुका है और पुलिस से सम्ंबधित 80 शिकायते रही, जिसमें से 60 शिकायते लंबित है और 20 शिकायतों का निष्कर्ष निकाला जा चुका है। श्रीमति सविता देवी पत्नी शहीद नायक अनिल कुमार शौर्य चक्र 2003 में शहीद की पत्नी का प्रार्थना पत्र खेती बाडी हेतु जमीन के लिए जिलाधिकारी महोदय की तरफ से निदेशक निदेशालय लखनऊ व नगर निगम मेरठ को पत्र लिख दिया गया है। अमित कुमार की पत्नी ने जिलाधिकारी व जिला सैनिक कार्यालय का अभार प्रकट करते हुऐ बताया कि उनकी समस्या का समाधान सैनिक बन्धु-बैठक के द्धारा ही हुआ है और उन्हें जमीन और 03 लाख 65 हजार रूपये वापस मिले है उन्होंने एसएसपी की भी सरहाना की। 


जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक बहुत आशा से इस बैठक में भाग लेते है कि उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जायेगा। शहीदो के परिजनों ने एक बार फिर अपने शहीदो के नाम पर सरकार द्धारा किये गये वादो को जल्द पूरा करने का निवेदन किया। बैठक के अन्त में श्री बृजेश कुमार अपर जिलाधिकारी (नगर) ने कहा कि वे भूतपूर्व सैनिको की समस्याओ का जल्द निस्तारण का प्रयास करेंगे। ब्रिगेडियर रणवीर सिंह वीर चक्र ने श्री बृजेश कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (नगर) का आभार प्रकट करते हुए बताया की भूतपूर्व सैनिक की समस्याओ को गंम्भीरता से लेते हुए प्रशासन जल्द से जल्द कार्यवाही करें।


बैठक में ब्रिगेडियर रणवीर सिंह वीर चक्र उप-अध्याय जिला सैनिक बोर्ड और कर्नल सतेन्द्र सिंह ,कर्नल वेटरन्स भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

 Namaste