Saturday, July 22, 2023

 उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा जाग्रति विहार विस्तार योजना-11 के सेक्टर-3 में मा0 सांसद द्वारा पौधा रोपित कर किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

मेरठ 

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के आह्वान पर प्रदेश में चलाये जा रहे वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा जाग्रति विहार विस्तार योजना 11 के सेक्टर-3 में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल द्वारा पौधा रोपित कर किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब व इनरव्हील क्लब द्वारा भी सहभाग किया गया। इस अवसर पर 12000 वृक्ष रोपित कर चुकी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त 11 वर्षीय ईहा दीक्षित भी उपस्थित रहीं। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की ओर से अधीक्षण अभियंता श्री राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता डॉ अमरीश सक्सेना, अधिशासी अभियंता श्री टी के बनर्जी एवं अन्य अधिकारी वि कर्मचारी उपस्थित रहे। इनरव्हील क्लब ऑफ़ मेरठ सम्राट की ओर से प्रेसिडेंट डॉ साधना सक्सेना वि सचिव मेघा गुप्ता व अन्य ने पौधे लगाये वहीं लायंस क्लब मेरठ क्रांति की ओर से लायन आशीष माटा, वेद प्रकाश पराशर, दीपक सक्सेना व मनोज सक्सेना आदि ने पौधे रोपित किए।

No comments:

Post a Comment

 Namaste