Saturday, July 22, 2023

31 जुलाई तक करें आवेदन

 31 जुलाई तक इच्छुक व्यक्ति/स्वैच्छिक संस्था राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु करें आनलाइन आवेदन- जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी

        मेरठ। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शैलेष रॉय ने सर्व साधारण को सूचित करते हुये बताया कि 03 दिसम्बर, 2023 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों/स्वैच्छिक संस्थाओं के राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा अवगत कराया गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार के संबंध में मंत्रालय की वेबसाइट www.disabiliityaffairs.gov.in  पर दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु इच्छुक व्यक्ति/स्वैच्छिक संस्था निर्धारित तिथि 31 जुलाई, 2023 तक www.awards.gov.in पर ऑन-लाइन आवेदन कर सकते है। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जाएगें।

No comments:

Post a Comment

 Namaste