Thursday, July 27, 2023

 28 जुलाई को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर में किया जा रहा रोजगार मेले का आयोजन


मेरठ (सू0वि0) 27.07.2023

सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मण्डल, मेरठ ने बताया कि दिनांक 28 जुलाई 2023 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर, मेरठ में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नात्तक, आई0टी0आई0, डिप्लोमा, शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित तेजस ग्रेट ग्लोबल इण्डस्ट्रीज, पुखराज हैल्थ केयर, डा0 रेड्डी फाउन्डेशन, एडलवाईज टोकियो लाईफ इन्शोरेन्स क0 लि0, शिव शक्ति बॉयोटेक्नोलोजिस लि0, ओरियन्ट इलैक्ट्रोक्स एण्ड इलैक्ट्रीकल सर्विस, कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही हैं। अभ्यर्थियों हेतु सेल्स एक्जीक्यूटिव, वेलनेस एडवाईजर, एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग सुपरवाइजर, इन्शोरेन्स एडवाईजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर ऑफिस स्टाफ आदि पदों हेतु साक्षात्कार कर रोजगार दिये जायेगें। इन पदों हेतु रू0 8000-19100 वेतन प्रस्तावित किया गया। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन अवश्य करायें तथा पंजीयन के यूजर आई0डी0/पासवर्ड से लॉगिंन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप् कम्पनी का चयन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य करें। जिन अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन नही वह भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निशुल्क की जायेगीं। मेले में प्रतिभागी सभी अभ्यर्थियों के शिक्षण, प्रशिक्षण, कॅरियर रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित अनेक अवसरों से परिचित कराया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

 Namaste